मुजफ्फरनगर जेएनएन। सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और जेएनयू हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। आहिल्याबाई चौक पर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जेएनयू में घुसकर कुछ लोग हमला करते हैं और छात्रों को घायल कर फरार हो जाते हैं। यह सारा खेल केंद्र सरकार की नाक तले हो रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर जांच का राग अलापा जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष अलीम सिददीकी के नेतृत्व में आहिल्याबाई चौक एकत्र होकर नारेबाजी की। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार सीएए, एनपीआर और जेएनयू के मामले को सांप्रदायिक रंग देने पर तुली हुई है। जेएनयू में घुसकर कुछ लोगों ने हमला किया और उपद्रव मचाया। छात्रों पर प्राणघातक हमले किए गए। इसका सपा पुरजोर विरोध करती है। शमशेर मलिक एवं टीटू पाल रमन ने संयुक्त रूप से कहा कि जेएनयू हमले पर केंद्र सरकार चुप है। इससे ही सरकार की मंशा का पता लगता है। ऐसे स्थिति में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अमन और एकता परिचय देकर माहौल को बिगड़ने से बचाए। इसके बाद केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सिर मुंडाए और प्रदर्शन किया। शलभ गुप्ता एडवोकेट, उमर खान ने कहा कि सपाइयों ने सिर मुंडाकर यह संदेश दिया है कि सांप्रदायिक सौहार्द, ताने-बाने को बिगाड़ने वाले बाज आएं। इस दौरान वरिष्ठ नेता अमरनाथ पाल, सभासद वाजिद, शाहजेब, फइम सिददीकी, चांदखान, जनार्धन विश्वकर्मा, मेहराज सैफी, सलीम अंसारी, इंतजार, आशू प्रजापति, सलीम कस्सार, शुभम पाल आदि मौजूद रहे।