Tuesday, January 7, 2020

मानवता को शर्मसार करने वाला ननकाना साहिब पर हमला

मुजफ्फरनगर जेएनएन। पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब पर हुए हमले से मानवता भी शर्मसार हुई है। पाक आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इसको लेकर ऑल इंडिया मुत्ताहिदा महाज के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।


संगठन के अध्यक्ष शाहनवाज आफताब के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कुछ शैतानी लोगों ने हमला करते हुए पत्थरबाजी की है। यह हमला मानवता के आदर्शो तथा धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाला है। इसके साथ ही जेएनयू में हिसंक हमले की भी मुत्ताहिदा महाज ने निदा की है। जिसमें कई छात्रों तथा शिक्षको को गंभीर चोटें आई हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि पाक सरकार हमले के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करे और पीड़ितों को न्याय दिलाए। प्रदर्शन करने वालों में डा. मुर्तजा सलमानी , महबूब आलम एडवोकेट, हाजी मनव्वर हसन एडवोकेट, फैजयाब खां एडवोकेट, बुरहान एडवोकेट, फराज एडवोकेट, काजी नईम एडवोकेट, मोहतसिम एडवोकेट, दाऊद चौधरी, शहजाद चौधरी, मरगूब चौधरी, मोहम्मद साबिर, फुरकान ईदरीशी, सुलमान आदि मौजूद रहे।