मुजफ्फरनगर, जेएनएन। प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत पालिका प्रागंण में इको बैग एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक रूप से पहल करने पर ही पॉलीथिन, प्लास्टिक का प्रयोग रुकेगा। बच्चों को कपड़े और कागज के थैलों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बच्चों की ओर से बनाए गए थैलों की प्रदर्शनी लगाई गई।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि जन सहभागिता के जरिए से ही स्वच्छता मिशन में कामयाबी मिलेगी। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझें और इसके लिए पहल करें। पॉलीथिन, प्लास्टिक और थर्माकोल के प्रयोग से नाली-नाले चोक हो रहे हैं। यह गलते नहीं है, जिस कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके बाद विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, ईओ विनय कुमार मणि आदि ने ईको बैग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यूनिसेफ की डा. तरन्नुम सिद्दीकी ने कहा कि यदि हम अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी ले ले तो स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सकेगा। कार्यक्रम में डा. एनएच जैदी, गौहर सिद्दीकी, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ,संदीप मित्तल का सहयोग रहा। कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए समर्थ प्रकाश, नीतीश राज गर्ग, गौहर सिद्दीकी, सतनाम सिंह हंसपाल, अनुराग सिघल को ब्राड अंबेसडर बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन एम.शहबाज ने किया। सभासदों ने जताया विरोध, सभा की