Wednesday, December 18, 2019

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद हसन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून पास होने के बाद सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष साजिद हसन निवासी सुभाष नगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में साजिद हसन के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साजिद हसन की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। थाना सिविल लाइन प्रभारी समय पाल अत्रि ने बताया कि बुधवार सुबह 11:00 बजे के करीब सरवट फाटक पर एक स्थान पर दबिश देकर आरोपी साजिद हसन को गिरफ्तार कर लिया गया।