Monday, November 25, 2019

सिख परिवार ने मस्जिद के लिए किया 'भूदान'

गुरु नानक देव जी के इस दोहे का मर्म है- ईश्वर एक है और वह हर जगह, हर कोने में व्याप्त है, वही परमपिता है। इसलिए सबके साथ मिलजुलकर प्यार से रहना चाहिए। गुरु नानक के इन्हीं वचनों से प्रेरित होकर एक सिख समाजसेवी ने अपनी सौ गज जमीन मस्जिद के लिए दान कर दी। पूरे कस्बे व क्षेत्र में लोगों ने दानदाता की सराहना की है।


श्री गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिख समाज की ओर से रविवार को आयोजित महान गुरुमत समागम के मंच पर सांप्रदायिक सौहार्द की यह मिसाल पेश की है कस्बा निवासी समाजसेवी सरदार सुखपाल सिंह बेदी ने। उन्होंने सरकारी अस्पताल के बराबर में मस्जिद निर्माण के लिए मुस्लिम समाज को लाखों रुपये कीमत की जमीन दान में दी। बेदी ने समागम के मंच से ही जमीन के कागजात नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी को सौंपे। सुखपाल सिंह ने बताया कि गुरु नानकदेव जी का संदेश था कि हिदू-मुस्लिम सभी एक हैं। इस संदेश और गुरुजी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य मे जमीन दान में दी है। उन्होंने कहा कि आगे की जिम्मेदारी चेयरमैन संभालेंगे। चेयरमैन ने कहा कि सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र की ऐसी मिसाल कम ही मिलती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कस्बे में कार्यक्रम आयोजित कर बेदी को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान दानदाता के परिवार से शशि कौर बेदी, सतविद्र सिंह बेदी, बब्बर बेदी, तरविद्र कौर, सुखप्रीत सिंह बेदी आदि मौजूद रहे।


बेदी पहले भी कर चुके हैं सराहनीय कार्य


कपड़े की दुकान करने वाले पूर्व सभासद सुखपाल सिंह बेदी पहले भी कस्बे में सराहनीय कार्य कर चुके हैं। चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि दो साल पहले राजकीय इंटर कालेज में लोगों की ओर से फर्नीचर देने की बात सामने आई तो बेदी ने नगद राशि दी थी। कस्बे में चल रहे महिला जिम में भी बेदी कई महिलाओं की फीस भरते हैं।