मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जेवी पब्लिक स्कूल में चल रहे डिस्ट्रिक सीबीएसई कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीमों जीतने के लिए जोर आजमाइश की। प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल भावनाएं जागृत होती हैं। साथ ही ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निखरती हैं।
टूर्नामेंट में जेवी पब्लिक स्कूल, श्रीदीवान सिंह पब्लिक स्कूल तितावी, राखी पब्लिक स्कूल, रॉयल एकेडमी, देहरादून पब्लिक स्कूल व इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया गया। अंत में श्रीदीवान सिंह पब्लिक स्कूल और राखी पब्लिक स्कूल के मध्य फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोश दिखाया। हाफ मैच के बाद से ही दीवान सिंह पब्लिक स्कूल की टीम ने अपना दबदबा कायम कर दिया। अंत में उक्त टीम ने प्रतिद्वंदी स्कूल की टीम को 42-20 के अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन में चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार मलिक, जवाहर वेदिक पब्लिक स्कूल के सहसचिव ओंकार सिंह ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान विपिन पुंडीर, जेवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वचन सिंह आदि मौजूद रहे।