Tuesday, November 26, 2019

यूपी: भाभी से अवैध संबंध और सात बीघा जमीन के विवाद में सगे भाई ने दोस्तों से कराई थी पकंज की हत्या

मुजफ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में हुई पंकज उर्फ गुड्डू की हत्या भाभी से संबंध व सात बीघा जमीन के विवाद में सगे भाई ने अपने तीन दोस्तों से कराई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी पंकज उर्फ गुड्डू (26) पुत्र स्वर्गीय जोगीदास बुधवार रात संदिग्ध हालात में लापता हो गया था।

गुरुवार सुबह उसकी लाश गांव के जंगल में अतर सिंह की ट्यूबवेल पर पड़ी मिली थी, जिसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। पंकज की मां बिरमो ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यूपी: मुजफ्फरनगर में दो परिवारों के 30 सदस्यों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, आधिकारी चौकन्ने

मुजफ्फरनगर जनपद के गांव कुतुबपुर में दो जाट परिवारों के 30 सदस्यों ने धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी है। सभी लोगों ने सोमवार को गांव में कार्यक्रम आयोजित कर मुस्लिम धर्म अपनाने की घोषणा की है। जिले के अफसर मामले की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।


मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी जाट समाज के दो पक्षों के बीच करीब छह माह से जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। करीब पांच माह पूर्व दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी भी हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ कातिलाना हमले व मारपीट में मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में टशनबाजी चल रही है।

रविवार शाम मुकदमे के आरोपी पक्ष ने गांव में ही बैठक कर पुलिस व गांव के कुछ नेताओं पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन की चेतावनी दे दी।


Monday, November 25, 2019

सिख परिवार ने मस्जिद के लिए किया 'भूदान'

गुरु नानक देव जी के इस दोहे का मर्म है- ईश्वर एक है और वह हर जगह, हर कोने में व्याप्त है, वही परमपिता है। इसलिए सबके साथ मिलजुलकर प्यार से रहना चाहिए। गुरु नानक के इन्हीं वचनों से प्रेरित होकर एक सिख समाजसेवी ने अपनी सौ गज जमीन मस्जिद के लिए दान कर दी। पूरे कस्बे व क्षेत्र में लोगों ने दानदाता की सराहना की है।


श्री गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिख समाज की ओर से रविवार को आयोजित महान गुरुमत समागम के मंच पर सांप्रदायिक सौहार्द की यह मिसाल पेश की है कस्बा निवासी समाजसेवी सरदार सुखपाल सिंह बेदी ने। उन्होंने सरकारी अस्पताल के बराबर में मस्जिद निर्माण के लिए मुस्लिम समाज को लाखों रुपये कीमत की जमीन दान में दी। बेदी ने समागम के मंच से ही जमीन के कागजात नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी को सौंपे। सुखपाल सिंह ने बताया कि गुरु नानकदेव जी का संदेश था कि हिदू-मुस्लिम सभी एक हैं। इस संदेश और गुरुजी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य मे जमीन दान में दी है। उन्होंने कहा कि आगे की जिम्मेदारी चेयरमैन संभालेंगे। चेयरमैन ने कहा कि सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र की ऐसी मिसाल कम ही मिलती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कस्बे में कार्यक्रम आयोजित कर बेदी को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान दानदाता के परिवार से शशि कौर बेदी, सतविद्र सिंह बेदी, बब्बर बेदी, तरविद्र कौर, सुखप्रीत सिंह बेदी आदि मौजूद रहे।


बेदी पहले भी कर चुके हैं सराहनीय कार्य


कपड़े की दुकान करने वाले पूर्व सभासद सुखपाल सिंह बेदी पहले भी कस्बे में सराहनीय कार्य कर चुके हैं। चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि दो साल पहले राजकीय इंटर कालेज में लोगों की ओर से फर्नीचर देने की बात सामने आई तो बेदी ने नगद राशि दी थी। कस्बे में चल रहे महिला जिम में भी बेदी कई महिलाओं की फीस भरते हैं।


रामपुरीवासियों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रामपुरी में जलभराव की समस्या से निजात के लिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सड़क और नाले की समस्या दूर होने से लोगों को नरकीय जीवन नहीं जीना पड़ेगा। उन्होंने एडीएम प्रशासन से कहा कि सड़कों का निर्माण जल्दी शुरू कराया जाए।


प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने रविवार को पहले रामपुरी कालोनी का भ्रमण किया। लोगों ने जगह-जगह जलभराव की समस्याएं उनके समक्ष रखीं। इसके बाद राज्यमंत्री ने रामपुरी में रुड़की रोड स्थित गली और शहाबुद्दीनपुर रोड स्थित गली के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इन मार्गों पर जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंत्री ने कहा कि यहां पर इंटरलॉकिग टाइल्स से सड़क बनाई जाएगी। साथ ही जल निकासी के लिये नाली का निर्माण कार्य किया जाएगा। पूरी कालोनी की जल निकासी के लिए करोड़ों की लागत से नाला भी बनवाया जाएगा। इससे जल निकासी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने एडीएम प्रशासन अमित सिंह से कहा कि इस कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। सड़कों और नाली का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। इस दौरान रोहताश पाल, कपिल त्यागी, सुषमा पुंडीर, तेजपाल गुर्जर, संजय गर्ग, आरके त्यागी, अंजना शर्मा, जगदीश पांचाल, सुनील पाल, शिवकुमार धीमान, रामकुमार वर्मा मौजूद रहे।


स्वास्थ्य मेला..दो दिन और 19,976 का परीक्षण

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शहर के जीआइसी मैदान में चल रहे दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का रविवार को समापन हुआ। मेले का समापन अवसर पर हेल्दी बेबी व शहर के तीन स्वस्थ बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित कर किया गया। मेले के दौरान लगे चेकअप कैंप व डॉक्टरों से परामर्श के लिए करीब 19976 महिला-पुरूष सहित बच्चों का पंजीकरण हुआ।


रविवार को स्वास्थ्य मेले में हेल्दी बेबी शो का आयोजन कराया गया। इसमें चिकित्सकीय टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य का विभिन्न पैमाने पर अवलोकन कर नमामि पुत्र रविश वर्मा को प्रथम, प्रकृति चौधरी पुत्री सौरभ को द्वितीय, नविका गुप्ता पुत्री नीरज गुप्ता को तृतीय स्थान पर रखा। वहीं स्वस्थ बुजुर्ग प्रतियोगिता में ज्ञानी गुरुबचन सिंह, शहर काजी जहीर आलम, हरबंस लाल छाबड़ा, डॉ सुभाषचंद शर्मा को भी सम्मानित किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व सीडीओ आलोक यादव ने संयुक्त रूप से विजेता बच्चों व बुजुर्गो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मेले में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों ने अपनी चिकित्सकीय जांच कराकर उपचार करा लिया है। सीडीओ आलोक यादव ने कहा कि मेला सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है। सीएमओ डा. पीएस मिश्र ने बताया कि मेले में लगभग 19976 नागरिकों ने सुविधाओं का लाभ लिया है, जिसमें नागरिकों ने विभिन्न बीमारियों के जांच के लिए स्टॉलों व सरकारी चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाएं ली गई। मेले डा. योगेंद्र त्रिखा, बीके सिंह ने अंत तक अपना योगदान दिया। वहीं आईएमए की ओर से डा. यूसी गौड़, डा. ईश्वर चंद्रा आदि डॉक्टरों का मेले में योगदान रहा। मेले को सफल बनाने में डीएमओ डा. अलका सिंह, एसीएमओ डा. वीके सिंह, डा. प्रवीण चौपड़ा, डीटीओ लोकेश गुप्ता, डा. वीके जौहरी, डा. गीतांजलि वर्मा, उदयवीर सिंह, रुचि श्रीवास्तव, अनुज सक्सैना, अशोक शर्मा, रवि धीमान, सरगम सक्सैना आदि सहयोग रहा।


Wednesday, November 20, 2019

दीवान पब्लिक स्कूल बना कबड्डी चैंपियन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जेवी पब्लिक स्कूल में चल रहे डिस्ट्रिक सीबीएसई कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीमों जीतने के लिए जोर आजमाइश की। प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल भावनाएं जागृत होती हैं। साथ ही ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निखरती हैं।


टूर्नामेंट में जेवी पब्लिक स्कूल, श्रीदीवान सिंह पब्लिक स्कूल तितावी, राखी पब्लिक स्कूल, रॉयल एकेडमी, देहरादून पब्लिक स्कूल व इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया गया। अंत में श्रीदीवान सिंह पब्लिक स्कूल और राखी पब्लिक स्कूल के मध्य फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोश दिखाया। हाफ मैच के बाद से ही दीवान सिंह पब्लिक स्कूल की टीम ने अपना दबदबा कायम कर दिया। अंत में उक्त टीम ने प्रतिद्वंदी स्कूल की टीम को 42-20 के अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन में चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार मलिक, जवाहर वेदिक पब्लिक स्कूल के सहसचिव ओंकार सिंह ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान विपिन पुंडीर, जेवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वचन सिंह आदि मौजूद रहे।


प्रदूषण बोर्ड दफ्तर पर तालाबंदी कर नारेबाजी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई के विरोध में भाकियू ने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर हंगामा किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विभाग पर तालाबंदी कर अधिकारियों, कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। कार्यकर्ता कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और प्रदूषण बोर्ड को खेतों में जल रही पराली या कृषि अपशिष्ट सेटेलाइट से नजर आ रहे हैं, लेकिन रबड़, पॉलीथिन के साथ अनेक प्रतिबंधित ईधन फूंकने वाली फैक्ट्रियां नहीं दिखाई दे रही हैं। अधिकारियों ने किसानों पर जुर्माना लगाकर खेती-किसानी की तौहीन की है। 


जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि 21 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना वसूलने के लिए अधिकारी शोषण कर रहे हैं। जनपद में अनेक फैक्ट्रियों में पॉलीथिन, रबड़ के साथ जूते-चप्पल जल रहे हैं, इन पर कार्रवाई नहीं होगी। धरने पर पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अनेक जनपदों में किसानों के खिलाफ मुकदमे और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। सेटेलाइट केवल किसानों को पकड़ रही है, कूड़ा जलाने वाले लोगों और प्रदूषण फैला रही इकाइयों को नहीं देख रही है। किसान धूल, धुआं और धुंध सहकर अन्न उगाता है। उसकी मेहनत को अधिकारी बदनाम कर रहे हैं। किसान जेल जाने को तैयार है, मगर जुर्माना किसी भी सूरत में नहीं देगा। इस दौरान करीब तीन घंटे तक प्रदूषण बोर्ड कार्यालय भाकियू ने कब्जाए रखा। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मांगेराम, कपिल सोम, विकास, मोहम्मद महकार, अशोक कुमार, संजीव पवार, विकास शर्मा, धर्मेंद्र मलिक, नीरज पहलवान, दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।