Sunday, May 18, 2025

मुझेड़ा में नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मोहन प्रजापति ने किया

(हम सबका दर्पण ब्यूरो) 
मुजफ्फरनगर   । गाँव मुझेड़ा में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि अति पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने फीता काट कर किया । इस दौरान मोहन प्रजापति ने कहा है कि अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉo राजवीर सिंह प्रजापति की मुहिम अंधकार से प्रकाश की ओर मुहिम को डॉo योगेन्द्र प्रजापति आगे बढ़ाकर लोगो के जीवन में प्रकाश भरके गरीब असहाय लोगों की सेवा कर रहे हैं यह अपने आप में एक बड़ा परोपकारी कार्य है और इस मुहिम के तहत जिले में हर महीने दर्जनों कैम्प लगाए जाते हैं वहीं डॉ. योगेन्द्र प्रजापति ने बताया हे कि देहरादून महेश इंद्रेश हॉस्पिटल से आई अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की निःशुल्क जाँच कराई वही जिनकी आंखो में मोतियाबिंद पाया गया उन्हें बस द्वारा देहरादून महेश इंद्रेश हॉस्पिटल ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा जिसका लाना ले जाना, खाना, दवाई आदि सब संस्था की ओर से निःशुल्क होगी वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने डॉo वैशाली, व उनकी पूरी टीम को संस्था के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान वरिष्ठ मोर्चा नेता रामपाल सिंह पाल, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष बिट्टू प्रजापति , विजय पाल, डॉ,विनीत, डॉ,अजय, सहदेव प्रजापति, आदि ।

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़र नगर द्वारा “रिसेंट एडवांसेज इन एंजियोप्लास्टी ” विषय पर सी॰एम॰ई॰ का आयोजन



कल दिनांक 16 मई  2025 दिन शुक्रवार    शाम 8.30 बजे सर्कुलर रोड  स्थित आई एम ए भवन में एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सी॰एम॰ई॰) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ सुनील चौधरी ने की व संचालन डॉ अनिल कक्कड़ ने किया l सचिव डॉ मनोज काबरा ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया l इस बार फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा   से पधारे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ  डॉ संजीव गेरा ने  रिसेंटएडवांसेज इन एंजियोप्लास्टी विषय पर व्याख्यान दिया और चिकित्सकों को इसकी बारीकियो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आपका हृदय स्वास्थ्य आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एथेरोस्क्लेरोसिस की गंभीर जटिलताओं, जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक को रोकने के लिए अक्सर एंजियोप्लास्टी आवश्यक होती है।एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग कोरोनरी धमनी रोग के कारण अवरुद्ध कोरोनरी धमनियों को खोलने के लिए किया जाता है। यह ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना हृदय की मांसपेशियों में रक्त प्रवाह को बहाल करता है। एंजियोप्लास्टी आपातकालीन स्थिति में की जा सकती है, एंजियोप्लास्टी एक न्यूनतम चिकित्सा प्रक्रिया है जो धमनियों (बड़ी रक्त वाहिकाओं) को खोलती है ताकि रक्त अधिक आसानी से प्रवाहित हो सके। यह आमतौर पर  आपकी धमनियों में एथेरोस्क्लेरोसिस ( जो कि वसा और कोलेस्ट्रॉल का धमनियों के अंदर भित्ति में जमा होकर रक्त प्रवाह को बाधित करता है  ) का इलाज करता है।एंजियोप्लास्टी में एक छोटा मेडिकल गुब्बारा प्रयोग किया जाता है जो प्लाक को उन स्थानों से बाहर धकेलता है जो बहुत संकीर्ण या अवरुद्ध होते हैं l इस दौरान नई खुली धमनी को खुला रखने में मदद करने के लिए उसमें एक स्थायी स्टेंट (एक छोटी ट्यूब) लगाया जा सकता है या नहीं भी लगाया जा सकता है। ये ड्रग कोटेड हो सकता है, आजकल केवल ड्रग कोटेड बालियों से भी एंजियोप्लास्टी की जाती है , स्टेंट लगाना ज़्यादातर एंजियोप्लास्टी के बाद होता है। एंजियोप्लास्टी आम तौर पर सुरक्षित प्रक्रिया है। वे बाईपास सर्जरी जैसी अन्य हृदय और संवहनी प्रक्रियाओं की तुलना में आसान व कम खर्चीला  हैं l डॉ. संजीव गेरा ने युवा रोगियों में हृदय रोग के शुरुआती निदान और जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। मूक हृदय रोग को पकड़ने के लिए लिपिड प्रोफाइल, व्यायाम तनाव परीक्षण और हृदय का सीटी कैल्शियम स्कोर आवश्यक है। उन्होंने हृदय में रुकावटों के इलाज के लिए 3डी इमेजिंग और स्टेंट रहित एंजियोप्लास्टी जैसी नई तकनीकों के बारे में भी चर्चा की, खासकर बहुत युवा और वृद्ध रोगियों के लिए। अन्य प्रगति गैर-सर्जिकल पेसमेकर और वाल्व ऑपरेशन हैं, जिससे अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाती है और जोखिम भी कम होता है।

हृदय रोग  एक जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है।डायबिटीज व उच्च रक्तचाप इसके मुख्य कारनों में हैं।  हमारी जीवनशैली की कुछ आदतें, खानपान की ग़लत आदते , अत्यधिक वसायुक्त भोजन व अधिक नमक आदि का सेवन  , तनाव पूर्ण जीवन , शराब का सेवन धूम्रपान, व्यायाम या अन्य शारीरिक परिश्रम का अभाव आदि  इसके खतरे को बढ़ाते हैं ।

एंजियोग्राफी आदि स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रारंभिक पहचान से इसका शीघ्र पता लग सकता है और बेहतर उपचार हो सकता है.
निस्संदे रोगियों के इलाज में  ये तकनीक वरदान साबित हुई है l बाद में प्रश्नोत्तर काल में विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित चिकित्सकों की शंकाओं का समाधान भी किया ।
सभा में काफ़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप  से मीडिया प्रभारी डॉ सुनील सिंघल, प्रेसिडेंट इलेक्ट २०२५-२६ डॉ यश अग्रवाल, डॉ डी एस मालिक, डॉ एम के बंसल , डॉ एम आर एस गोयल , डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ आर एन गंगल, डॉ ईश्वर चन्द्रा, डॉ आमोद कुमार, डॉ अनिल सिंह, डॉ पंकज जैन , डॉ सत्यम राजवंशी ,डॉ अनुभव सिंघल , डॉ अनिल राठी , डॉ मनीष अग्रवाल  , डॉ अखिल गोयल,डॉ पी के  चाँद, , डॉ अशोक शर्मा, डॉ रवींद्र जैन , डॉ हेमंत शर्मा, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ डी पी सिंह, डॉ विनीत मिनोचा, डॉ अजय सिंघल, डॉ डी के शर्मा , डॉ पंकज सिंह , डॉ राजीव काम्बोज ,डॉ अरविंद सैनी, डॉ सुजीत कुमार सिंह  , डॉ ललिता माहेश्वरी, डॉ निशा मलिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
अतुल कुमार व दीपक कुमार  का विशेष सहयोग रहा ।

Saturday, May 17, 2025

मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर मारता है - कंवर सिंह तंवर

(नरेश सागर अमरोहा) 
अमरोहा, 16 मई। देश में राष्ट्रवाद उफान पर है, भाजपा ने देशभर में 11 दिवसीय तिरंगा यात्रा का ऐलान कर दिया। इस यात्रा का मकसद देश के लोगों को यह बताना कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब बदल गया है।नया भारत घर में घुसकर मारता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कंवर सिंह तंवर ने तिरंगा यात्रा से पूर्व अपने संबोधन में देश की संप्रुभता और रक्षा के लिए भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए सैनिकों का आभार जताया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से शुक्रवार को औद्योगिक नगरी गजरौला में निकाली गई तिरंगा यात्रा में पार्टी के कैलाश गुर्जर आदि नेताओं ने " आपरेशन सिंदूर" के जरिए आतंकवादियों की कमर तोड़ने के संदर्भ में सशस्त्र बलों की सराहना की। इस अवसर पर भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि यह यात्रा मात्र किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह देश का समाज का हमारी सेनाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी के नेतृत्व में आज़ किसानों ने तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया । यह दर्शाता है कि देश का किसान भी मानता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत बदल गया जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने "आपरेशन सिंदूर" के जरिए आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशवासियों के मन में जो ज्वार था उसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर शांत करने का काम किया है। भाजपा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुई सैन्य कार्रवाई से लोगों के मन में जो देशभक्ति की भावना जगी है वह तिरंगा यात्रा में परिलक्षित हो रही है। तिरंगा यात्रा में अन्य के अलावा भाकियू संयुक्त मोर्चा के मुख्य सचिव अरुण सिद्धू,भाजपा नेता कैलाश गुर्जर , हरपाल कलाली तथा रामबीर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
तिरंगा यात्रा शिव इंटर कॉलेज से चलकर इंदिरा चौक पर जाकर समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में सैंकड़ों की तादाद में शामिल उत्साहित होकर लोग झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगा रहे थे।

Friday, May 16, 2025

पॉश एक्ट 2013 पर कार्यशाला का आयोजन

माननीय अध्यक्ष महोदया, राष्ट्रीय महिला आयोग  की अध्यक्षता में पॉश एक्ट 2013 पर  कार्यशाला का आयोजन ************************************   सभागार,आयुक्त कार्यालय मेरठ में स्थानीय समिति हेतु क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ************************************   डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद आयुक्त महोदय मेरठ मण्डल मेरठ, डॉ विजय कुमार सिंह जिलाधिकारी मेरठ, सुश्री गरिमा सिंह अपर आयुक्त मेरठ मण्डल, डॉ विपिन ताडा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ की रही गरिमामयी उपस्थिति ************************************ आज 16 मई 2025 को श्रीमती विजया रहाटकर माननीय अध्यक्ष महोदया, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षता में "महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (प्रतितोष,प्रतिषेध और निवारण) अधिनियम 2013" के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में मेरठ, सहारनपुर एवम मुरादाबाद मण्डल के 14 जनपदों की स्थानीय समिति के अध्यक्ष, सदस्य सचिव/ जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम सदस्यों द्वारा किया गया प्रतिभाग ************************************ श्री अटल कुमार राय आयुक्त महोदय, सहारनपुर मण्डल सहारनपुर एवम श्री उमेश मिश्रा जिलाधिकारी महोदय मुज़फ्फरनगर के निर्देश पर जनपद मुज़फ्फरनगर से श्रीमती आशा जैन अध्यक्ष, श्री संजय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी/ सदस्य सचिव एवम सदस्य डॉ राजीव कुमार, सुश्री विशाखा सदस्य/ खण्ड विकास अधिकारी  तथा श्रीमती हेमलता सदस्य/ विधि सह परिवीक्षा अधिकारी  द्वारा किया गया प्रतिभाग।

राज एकेडमी व स्नेहा होम्स शाहपुर का मनाया गया वार्षिकोत्सव

मुजफ्फरनगर । राज एकेडमी व स्नेहा होम्स शाहपुर के प्रांगण में संस्था का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनकी सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।बच्चों की प्रतिभाओं से प्रभावित होकर एमको बैंक के चेयरमैन डॉ. के. सी. गोयल,भाजपा नेता प्रमेश सैनी,सभासद आदिल खान रोहताश कर्णवाल एडवोकेट ने नकद रूप में धनराशि प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या सानिया मिर्जा ने सभी अतिथियों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।अंत में सभी अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया तथा संस्था में अध्यनरत प्रत्येक बच्चे को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।व्यवस्था बनाने में बुशरा, शीबा सलमानी,सोनम सलमानी,भावना गोस्वामी, सदफ,ममता पाल,फरहा,दीपिका सैनी,फरहीन,डिम्पल, शहरीन मिर्जा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन फिजा राणा द्वारा किया गया।

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

(हम सबका दर्पण ब्यूरो)
मुजफ्फरनगर। 
शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 16मई को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तदोपरांत संस्था की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी सभी उपस्थिति आगंतुकों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना ने बताया कि उक्त समारोह में विशिष्ट अतिथि श्यामपाल भाई जी प्रमुख समाज सेवी,रोहताश कर्णवाल एडवोकेट, मनोज गुप्ता समाज सेवी, डॉ के.सी.गोयल चेयरमैन एमको बैंक,प्रमेश सैनी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शाहपुर विश्वदीप गोयल व्यापारी नेता,गीता जैन वरिष्ठ भाजपा नेत्री,रमा नागर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और शिवचरण गर्ग वरिष्ठ समाज सेवी  की गौरवमय उपस्थिति में सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्य क्रम को सफल बनाने में रिंकी रानी, आदेश, अंजली,ज्योति त्रिपाठी,ललिता शर्मा,गीता देवी और तनु सैनी का सहयोग रहा।

Thursday, May 15, 2025

संयुक्त पत्रकार महासभा ने एसडीएम निकिता शर्मा को प्रदान किया सम्मान पत्र

(हम सबका दर्पण ब्यूरो)
मुजफ्फरनगर। संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष में "सम्मान पत्र अभियान" व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों के उत्कृष्ट कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है।

इसी अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर जनपद की कर्मठ एवं लोकप्रिय उपजिलाधिकारी (एसडीएम)  निकिता शर्मा को संयुक्त पत्रकार महासभा की जिला इकाई द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके ईमानदार, निष्पक्ष एवं जनहितैषी प्रशासनिक योगदान के लिए प्रदान किया गया, जो न केवल उनके कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव का परिचायक है, बल्कि प्रशासन में पारदर्शिता और जनसेवा की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।

इस गरिमामयी अवसर पर संयुक्त पत्रकार महासभा की टीम के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एसडीएम निकिता शर्मा की सराहना करते हुए उन्हें जनसेवा का प्रेरणास्रोत बताया।

संयुक्त पत्रकार महासभा का यह राष्ट्रव्यापी अभियान समाज में सकारात्मक सोच, पारदर्शिता एवं जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इस पहल से न केवल समाजसेवियों और अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि पत्रकारिता और प्रशासन के बीच सामंजस्य और सहयोग को भी एक नई दिशा प्राप्त होगी।

संस्था ने यह स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में देश के विभिन्न राज्यों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर समर्पित और सेवाभावी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। यह प्रयास भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।