भारत विकास परिषद् *समृद्धि* शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प *भारत को जानो* सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 30-08-2025 दिन शनिवार को 8 स्कूलों में किया गया जिसमें बच्चो ने प्रतिभाग लिया। *स्कूल इंचार्ज* ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग, नई मंडी में *विनोद संगल जी, अरुण खंडेलवाल जी, नवीन सिंघल जी,* रहे,स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती ममता चौहान जी का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा।ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल,सीनियर विंग, नवीन मंडी मे *कौशल कृष्ण अग्रवाल जी, अचिन अग्रवाल जी, विवेक मित्तल जी, मुक्ता अग्रवाल जी, अंजू मित्तल जी,रुचि गुप्ता जी* रहे स्कूल प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर जी का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा। वैदिक पुत्री पाठशाला वकील रोड मे *मोहनलाल मित्तल जी,विवेक वर्मा जी, गौरव जैन जी, पूजा जैन जी* रहे,स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती राजेश्वरी जी का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा।एस डी पब्लिक स्कूल पटेल नगर में *अमर माहेश्वरी जी, सुनील गुप्ता जी, वर्षा अग्रवाल जी, रितिका गुप्ता जी* रहे,स्कूल इंचार्ज श्रीमती गीता जी का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा । एस डी गर्ल्स , झांसी की रानी में *अजय गुप्ता जी, डॉ विनोद वर्मा,अनिकेत मित्तल जी, स्वीटी बंसल जी, सुनैना मित्तल जी,* रहे,स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सविता सिंह जी का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, लिंक रोड, आदर्श कॉलोनी में *पंकज बंसल जी, शरद ऐरन जी, मिस खुशबू* रहे। एस डी एम जय भारती विद्या मंदिर नई मंडी में *अंजू शर्मा जी, वर्षा अग्रवाल जी, रितिका गुप्ता जी* रही,स्कूल उप प्रधानाचार्या कुमारी शिवानी शर्मा जी का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा। नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में *डॉ धर्मेंद्र सिंह, राकेश वाधवा जी, गौरव अग्रवाल जी अंजू शर्मा जी* रहे,स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सुमित्रा सिंह जी का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा। *शाखा सचिव* शरद ऐरन ने कहा *"जिंदगी मे अगर आगे बढ़ना है तो कभी निर्भर मत रहना औरों पर! क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है जो खड़े होते हैं अपने पैरों पर"* हमारे पूर्व अध्यक्ष पंकज बंसल जी का इस प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष सहयोग रहा जिसके लिए शाखा उनका हृदय से धन्यवाद करती है जिनकी मेहनत से बच्चों की परीक्षा संभव हुई।
सभी स्कूल इंचार्ज द्वारा संयुक्त रूप से सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को मूमेंटो देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया व इतनी बड़ी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक करने के लिए आभार प्रकट किया।